Uttarakhand- यदि नहीं बढ़ी बिजली की दर तो होगी कटौती….. जानिए क्या कहा बिजली विभाग ने

देहरादून। भीषण गर्मी के बीच उत्तराखंड भारी बिजली संकट से जूझ रहा है देश में बिजली की कमी का प्रभाव उत्तराखंड में काफी अधिक पड़ रहा है ऐसे में बिजली विभाग का कहना है कि यदि बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई तो जनता बिजली की कटौती के लिए तैयार रहें क्योंकि बाजार में बिजली के दाम काफी अधिक होने के कारण विभाग पर्याप्त बिजली नहीं खरीद पा रहा है और ऐसे में ऊर्जा निगम की वित्तीय हालत पतली होने के कारण अतिरिक्त भार पड़ रहा है
और यदि विद्युत की दरें नहीं बढ़ाई गई तो जनता को बिजली की कटौती को झेलना पड़ेगा। बीते कुछ समय पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा ऊर्जा निगम को निर्देश दिए गए थे कि बाजार से महंगी बिजली खरीदकर आपूर्ति को सुचारू रखें जिसके चलते विभाग द्वारा दोगुने दामों में बिजली खरीदी भी गई थी मगर वित्तीय हालत पतली होने के कारण बिजली विभाग अतिरिक्त बिजली खरीदने में असमर्थ हैं जिसके कारण बिजली विभाग का कहना है कि या तो विद्युत दरों में बढ़ोतरी होगी या फिर जनता बिजली कटौती के लिए तैयार रहें।