Uttarakhand:- प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट…… आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में कई बार रिश्तो का कत्ल करते हुए देखा गया है एक ऐसी ही खबर फिर किच्छा क्षेत्र से सामने आ रही है जहां पर 15 मार्च की रात को ग्राम मल्ली देवरिया निवासी हरीश गायब हो गया और 17 मार्च को घर के समीप गेहूं के खेत में उसका शव बरामद हुआ। इस दिन मृतक की पत्नी पारुल ने अपने पति की गुमशुदगी का प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया था और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं हो पाई थी। बीते बुधवार को मृतक के भाई शंकर ने कोतवाली में पारुल और उसके प्रेमी ठेकेदार रईस अहमद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। मृतक के भाई का कहना था कि पारुल ने हरीश के गायब होने की बात किसी को नहीं बताई थी और रईस अहमद का भी घर पर काफी आना जाना था उसका कहना था कि रईस अहमद और पारुल के बीच अवैध संबंध है। 15 मार्च को उन्होंने रईस को अपने भाई के घर जाते देखा था। पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर के बाद बुधवार को वार्ड नंबर एक मल्ली देवरिया में पारुल के घर पर दबिश दी, कमरे से पारुल और मोहम्मद रईस को हिरासत में लिया गया। दोनों ने पूछताछ के दौरान अपने प्रेम प्रसंग में होने और हरीश की हत्या करने की बात स्वीकार की। इस मामले में अब दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पारुल ने बताया कि हरीश रोज उसके साथ मारपीट करता था और हरीश से छुटकारा पाने के लिए उसने रईस को घर बुलाया तथा दोनों ने मिलकर हरीश को मौत की नींद सुलाया।