
उत्तराखंड राज्य में सरोवर नगरी नैनीताल नव वर्ष आने पर सैलानियों का स्वागत करने के लिए तैयार है। बता दे कि नव वर्ष आने पर सैलानियों ने नगर के बड़े और छोटे होटल बुक कर लिए हैं बड़े होटल 60 से 70% अभी से बुक हो गए हैं।
क्रिसमस में भी 30% से अधिक की बुकिंग हो चुकी है। होटलो ने दो से तीन रात्रि पैकेज में मनोरंजन कार्यक्रम भी शामिल किए हैं। इस बार थर्टी फर्स्ट के जश्न के साथ नव वर्ष का स्वागत करने को लेकर भी होटल संचालक काफी उत्साहित है। गीत- संगीत के साथ विविध कार्यक्रमों को लेकर होटल कारोबारियो द्वारा पैकेज भी तैयार कर लिए गए हैं। बता दे कि शेरवानी हिलटॉप एडवांस में बुक हो चुका है और नैनी रिट्रीट में 80% बुकिंग हो चुकी है इसके अलावा अन्य होटलों में भी कमरे बुक होने लगे हैं और क्रिसमस पर भी लगभग 40% कमरे बुक हो चुके हैं। नव वर्ष के आगमन पर दिल्ली, मुंबई समेत स्थानीय गायक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेंगे। कुमाऊनी व्यंजनों के साथ अन्य स्वादिष्ट भोजन भी परोसे जाएंगे और कुछ होटलो में तो कुमाऊंनी लोकगीत व छोलिया नृत्य का आयोजन भी किया जाना तय है। वही होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन पिछले वर्ष की भांति इस बार भी नगर को बिजली की लड़ियों से सजाएगा और इस मामले में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह का कहना है कि सैलानियों को आकर्षित करने के लिए नगर की सजावट काफी जरूरी है।
