![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड के 2 जिलों में अब जल्द ही कामकाजी महिलाओं को छात्रावास की सुविधा मिल पाएगी। उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में वीरांगना तीलू रौतेली महिला छात्रावास का संचालन अब फिर से किया जाएगा। दरअसल 2020 में आई कोरोना महामारी के दौरान इन छात्रावासों को कोविड केयर सेंटर बनाया गया था। मगर अब राज्य में कोरोना की मामलों में आई गिरावट से एक बार फिर से इनका संचालन महिला छात्रावास के रूप में किया जाएगा तथा जल्द ही इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू होने वाली है। इन छात्रावासों को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास योजना, एनजीओ के माध्यम से महिलाओं की सुविधा के लिए फिर से संचालित किया जा रहा है। बता दे कि हरिद्वार का छात्रावास 196 बेड वाला है तथा देहरादून का 192 बेड वाला है। तथा इन छात्रावासों का किराया बिल्कुल भी नहीं बढ़ा है जितना कोरोना काल से पहले था अभी भी उतना ही है। अगर महिला को सिंगल रूम चाहिए तो उसके लिए उसे प्रतिमाह ₹3000 की धनराशि देनी होगी और यदि एक कमरे में 2 महिलाओं को रहना है तो उन्हें 1500 रुपए की धनराशि देनी होगी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)