उत्तराखंड राज्य में इन दिनों हाई कोर्ट का मामला काफी गरमाया हुआ है। बता दे कि राज्य में हाई कोर्ट शिफ्टिंग को लेकर काफी विरोध हो रहा है।
संगठनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि हाई कोर्ट कुमाऊं से गढ़वाल में शिफ्ट किया गया तो इसके लिए काफी विरोध होगा। उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थापलियाल की खंडपीठ ने पिछले दिनों एक आदेश पारित किया था और उच्च न्यायालय की बेंच को ऋषिकेश शिफ्ट करने का निर्देश मौखिक रूप से दिया था इसके बाद लगातार इसका विरोध हो रहा है और हाई कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा प्रस्ताव पारित करते हुए इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए कहा गया है। बता दे कि बार एसोसिएशन के अधिवक्ता बड़ी संख्या में न्यायालय के सम्मुख पहुंचे और उन्होंने एक सप्ताह में जनमत कराकर न्यायालय की शिफ्टिंग को लेकर अपना मत बताने के लिए कहा था लेकिन बाद में आदेश जारी कर अधिवक्ताओं और आम लोगों को भी न्यायालय शिफ्टिंग पर हां या ना में अपनी राय रखने के लिए कहा था और उस दिन से लगातार बैठकर हो रही है तथा अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है।