यहां प्रदेश के रुड़की जनपद में एक महिला ने पहले पति को तलाक दिए बिना ही दूसरा निकाह कर लिया, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पत्नी समेत आठ लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया| मुकदमा दर्ज करने के पश्चात पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
विश्वसनीय सूत्रों की जानकारी के अनुसार रुड़की के सिविल लाइंस कोतवाली को बागपत सती मोहल्ला निवासी वसीम के द्वारा जानकारी मिलेगी 5 सितंबर 2019 को तन्नुम के साथ उसका निकाह हुआ था जिसके बाद वे दोनों कोलकाता चले गए थे, उनके कोलकाता जाने पर तन्नुम के परिजनों को ऐतराज पहले से था मनमुटाव होने पर वह वापस रुड़की आया था जिसके बाद 25 नवंबर 2019 को तरन्नुम का भाई आसिफ कराया और अपनी बहन को अपने साथ लेकर शामली चला गया कुछ समय बाद श्याम जी पुलिस का फोन आया जिससे पता चला कि तरन्नुम के परिजनों ने ब्लैक मेलिंग का गैंग बनाया हुआ है। आरोप यह भी है कि तरन्नुम और उसके परिजन दबाव बनाकर ₹500000 की मांग कर रहे हैं।
इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है