Uttarakhand- प्रदेश में इस जगह हुई भारी बर्फबारी…… अलर्ट जारी

बीते मंगलवार 4 जनवरी 2022 से ही प्रदेश में शीतलहर का प्रभाव है बीते मंगलवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल थे और दोपहर बाद बारिश भी शुरू हो गई तथा राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काफी बर्फबारी भी हुई है इस बर्फबारी के चलते केदारनाथ गंगोत्री समेत चार धाम बर्फ से ढक चुके हैं जिस कारण राजमार्ग पर ही नहीं बल्कि ग्रामीणों को व स्थानीय लोगों को पैदल मार्गों पर भी परेशानियां झेलनी पड़ रही है बर्फ की वजह से सारे रास्ते ब्लॉक हो चुके हैं।

तथा मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4 दिनों तक प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होगी जिस कारण आने वाले कई दिनों तक राज्य को शीतलहर का प्रकोप भी झेलना पड़ेगा बीते मंगलवार से ही राज्य में शीत लहर का प्रभाव है व तापमान माइनस डिग्री पर चल रहा है। ऐसे में बर्फ से ढके स्थानों पर लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री सहित हर्षिल घाटी में भी मौसम काफी खराब है तथा लगातार बर्फबारी हो रही है जिस कारण क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है। तथा राज्य में ठंड इतनी बढ़ चुकी है कि लोगों को दिन में भी हीटर का सहारा लेना पड़ रहा है।