Uttarakhand- बद्रीनाथ और तुंगनाथ में हुई जबरदस्त बर्फबारी…… राज्य के अन्य जिलों में ऐसा है मौसम का हाल

उत्तराखंड राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम बदल रहा है। बता दें कि बीते शुक्रवार को नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्र में बारिश हुई थी जिसके बाद आज अल्मोड़ा समेत राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश देखने को मिली है।

वही आज शनिवार को केदारनाथ के साथ-साथ बद्रीनाथ और तुंगनाथ मंदिर में भी जबरदस्त बर्फबारी हुई है और इससे बद्रीनाथ धाम की चोटियों में ठंड भी बढ़ चुकी है। केदारनाथ हेलीपैड पर डेढ़ फीट बर्फ जमा है जिससे हेली सेवाएं बाधित हो रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है। दरअसल राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उच्च हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी के आसार बन रहे हैं और उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली तथा पिथौरागढ़ में भी बारिश के आसार हैं तथा 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है। फिलहाल बद्रीनाथ और तुंगनाथ में जबरदस्त बर्फबारी से जहां एक तरफ मौसम सुहाना नजर आ रहा है वहीं ठंड में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।