उत्तराखंड- पहाड़ी और मैदानी जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी….. आईएमडी ने भूस्खलन और जलभराव को लेकर जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 7 जुलाई 2023 को शुक्रवार के दिन मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बता दें कि आज राज्य के अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश भूस्खलन और जलभराव के आसार हैं और सड़क बंद होने समेत इस दौरान फसलों को भी नुकसान पहुंच सकता है। उत्तराखंड राज्य में मानसून के दस्तक देने के बाद जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग में आज शुक्रवार के दिन भारी बारिश की चेतावनी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दे कि राज्य में 10 जुलाई तक बारिश का मौसम बना रहेगा। शुक्रवार को भूस्खलन तथा जलभराव के कारण सड़क बंद होने के आसार हैं तथा लोगों से अपील की गई है कि वह अपनी गैरजरूरी यात्रा टाल दें और ऐसे मौसम पर सुरक्षित स्थानों पर ही रहे। बता दें कि बीते गुरुवार को कुमाऊं मंडल में जमकर बारिश हुई और सबसे अधिक बारिश काशीपुर में दर्ज की गई। भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने के कारण बदरीनाथ हाईवे भी बीते गुरुवार को बाधित रहा।पहाड़ी से भूस्खलन के चलते सुबह 5:00 बजे से हाईवे बंद हो गया और करीब 10 घंटे बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हुई लेकिन फिर से मलबा आने के कारण शाम 4:30 बजे हाईवे बंद हो गया और यात्रियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।