Uttarakhand:- राज्य के इन क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट…. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में आज बृहस्पतिवार को तेज बारिश के आसार जताए गए हैं हालांकि मैदानी इलाकों में बारिश से राहत मिलेगी मगर नैनीताल,बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले के कुछ क्षेत्रों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय क्षेत्र में तेज बारिश के आसार हैं इसके अलावा देहरादून, उत्तरकाशी चंपावत और उधम सिंह नगर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. राज्य में भारी बारिश का कहर जारी है और लोग बारिश से राहत मिलने की उम्मीद लगाए बैठे हैं मगर फिलहाल बारिश से राहत की कोई भी खबर सामने नहीं आ रही है आगामी दिनों की बात करें तो 23 सितंबर तक प्रदेश भर में हल्की बारिश के आसार हैं।

Leave a Reply