Uttarakhand:- सितंबर माह में गर्मी ने तोड़ा 49 साल का रिकॉर्ड….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है और इस बार तो सितंबर ने गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मई जून के बाद मानसून सीजन में खूब पानी बरसा और उसके बाद सितंबर में गर्मी फिर लोगों को सता रही है। बीते सोमवार को गर्मी ने 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दून का अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री इजाफे के साथ 36.2 डिग्री दर्ज किया गया और देहरादून ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में काफी अधिक गर्मी महसूस की गई। 1974 में 4 सितंबर को दून का अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री रिकार्ड किया गया था और उसके बाद अब जाकर तापमान में यह बढ़ोतरी देखने को मिली है। सितंबर माह में लोगों को एसी और पंखे की आवश्यकता सुबह-शाम नहीं रहती लेकिन इस बार बढ़ती गर्मी ने लोगों को एसी और पंखे चलाने के लिए मजबूर कर दिया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तराखंड राज्य में बीते चार दिनों से मानसून कमजोर हुआ है इसके चलते आसमान साफ है और बदल ना होने के कारण तापमान में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है इसके अलावा आगामी 25 और 26 सितंबर को पर्वतीय तथा मैदानी इलाकों के कुछ क्षेत्रों में बारिश के आसार है।