Uttarakhand:- अग्निवीरों को आरक्षण देगी सरकार, जरूरत पड़ने पर बनेंगे कानून…..मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा

उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा घोषणा की गई है कि सरकारी विभागों में नियुक्तियों के लिए अग्निवीरों को आरक्षण दिया जाएगा। सरकार द्वारा उन्हें आरक्षण मिलेगा मुख्यमंत्री द्वारा आज रविवार को कार्यक्रम के दौरान इसकी घोषणा की गई है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था कि प्रदेश के अग्निवीरों को सरकारी विभागों में नियुक्तियां दी जाएगी और उन्हें सरकार द्वारा आरक्षण भी दिया जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो आगे जाकर इसके लिए कानून भी बनेंगे ताकि अग्निवीर अपने सुरक्षित भविष्य को लेकर किसी भी तरह की आशंका में ना रहे। अधिकारियों को भी ठोस योजना बनाने के लिए निर्देश दे दिए गए हैं। उनका कहना था कि सरकार रिटायर्ड जवानों को नियोजित करने में कोई कसर अपनी तरफ से नहीं रखेगी और इस संबंध में सैनिक कल्याण विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।