उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर स्पष्ट की स्थिति, कहीं यह बात

सरकार की ओर से जारी बयान में यह कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर हो रहे आंकड़ों के अनुसार ओमिक्रोन के किसी भी प्रकार के भयानक रूप लेने की कोई सूचना नहीं मिली है| वहीं स्वास्थ्य विभाग ने ओमिक्रोन को लेकर लोगों से कोरोना के अनुरूप व्यवहार करते हुए संयम बनाए रखने की अपील की है| सरकार ने अभी तक राज्य की स्थिति बताते हुए कहा कि ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर किसी भी प्रकार की घबराहट की आवश्यकता नहीं है, लेकिन सभी लोगों को सतर्कता एवं सावधानी बरतने की आवश्यकता है|


आम तौर पर देखा जा रहा है कि कोरोना का नया स्वरूप संक्रमण सामान्यतः मामूली लक्षणों वाला या बिना लक्षणों के साथ ही ठीक हो जा रहा है| स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि राज्य में अभी तक एक कोविड-19 ओमिक्रोन वेरिएंट रोगी की पुष्टि हुई है| जिसमें किसी भी प्रकार का कोई लक्षण नहीं है|


राज्य स्तर से अंतरराष्ट्रीय यात्रा से जाने वाले लोगों से अपील की जा रही है कि वह जिला प्रशासन के संपर्क में रहे| ओमिक्रोन नियंत्रण के लिए उठाए जा रहे कदमों में जिला प्रशासन का सहयोग करें| कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रुप से पालन करें|


साफ तौर पर सरकार का कहना है कि कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन से घबराने की आवश्यकता नहीं है| लेकिन कोरोना गाइडलाइन का पालन करना भी बहुत आवश्यक है|