
उत्तराखंड राज्य में सरकार द्वारा महिलाओं को नवरात्रि का तोहफा दिया गया है। राज्य के चंपावत में महिला खिलाड़ियों के लिए पहली बार स्पोर्ट्स कॉलेज के निर्माण के लिए शासनादेश जारी किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पूर्व में इस कॉलेज के निर्माण की घोषणा एक कार्यक्रम के दौरान की गई थी और शासनादेश जारी होने के बाद खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि हिंदू नव वर्ष के पहले दिन और नवरात्रि के पहले दिवस पर प्रदेश भर की बालिका खिलाड़ियों के लिए यह सरकार का उपहार है। इस कॉलेज का संचालन शुरू होने के बाद राज्य की बेटियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कौशल को संवारने में भी मदद मिलेगी और आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय फलक पर खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी सुधरेगा।
