
उत्तराखंड राज्य में नौकरी की राह देख रहे युवाओं लिए खुशखबरी सामने आई है यहां स्वास्थ्य विभाग में सीएचओ के 134 पदों पर भर्ती होगी इसके लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से 134 सीएचओ के पदों पर आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत के अनुसार प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग में खाली पदों पर लगातार भर्ती की जा रही है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से 134 पदों पर आज से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। खाली पदों में 15 पद अल्मोड़ा ,13 चमोली ,7 चंपावत ,छह देहरादून ,14 हरिद्वार ,चार नैनीताल, 16 पिथौरागढ़ ,10 टिहरी में हैं जिनमें नियुक्ति होगी।

