Uttarakhand -: सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, निकली दो नई भर्तियां

उत्तराखंड में समूह ख और ग की दो भर्तियो के विज्ञापन जारी हुए हैं| आईटीआई प्रधानाचार्य भर्ती के आवेदन राज्य लोक सेवा आयोग ने शुरू कर दिए हैं और वही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 23 अक्टूबर से स्नातक स्तरीय भर्ती के आवेदन शुरू करने जा रहा है|


बता दे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीते दिवस स्नातक स्तरीय भर्ती का विज्ञापन जारी किया| 23 अक्टूबर से 23 नवंबर तक आवेदन होंगे| 27 नवंबर से 3 दिसंबर तक आवेदन में त्रुटि सुधार कर सकेंगे| दिसंबर में इसकी परीक्षा होगी|

जिसके तहत सहायक समाज कल्याण अधिकारी के 16, सहायक अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के 05, स्थायी लोक अदालत में रीडर के 7, मुन्सरिम 7, कार्यालय सहायक सहायक तृतीय (यूजीवीएनएल) के 10, समीक्षा अधिकारी के तीन, फोरमैन परिसंपत्ति के एक, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 137, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी के 33 पदों पर यह भर्ती होगी|


बता दें, भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, और गोला फेंक की शारीरिक दक्षता परीक्षा भी देनी होगी|
भर्ती के लिए केवल वही युवा आवेदन कर सकते हैं जो सेवा योजना कार्यालय में पंजीकृत हो|
जिनके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र या एकेडमिक डोमिसाइल हो|
वहीं आवेदक के लिए जनरल, ओबीसी को 300 रुपये, एससी-एसटी व दिव्यांगों को 150 रुपए शुल्क देना होगा| परीक्षा का सिलेबस वेबसाइट में जारी कर दिया गया है|