रुद्रप्रयाग। कहते हैं कि मदद मांगने पर भगवान जरूर मदद करते हैं लेकिन वह खुद ना आकर अपने दूत के रूप में किसी को जमीन पर भेज देते हैं धरती पर रह कर कुछ परमेश्वर स्वरूप कार्य गुप्तकाशी की सामाजिक संस्था उपहार द्वारा किए जा रहे है। उपहार संस्था पिछले 4 सालों से गरीब निर्धन कन्याओं के विवाह में उनकी मदद करती है। संस्था द्वारा पिछले 4 सालों में 37 गरीब कन्याओं को शादी में आर्थिक सहायता दी गई।
तथा संस्था का कहना है कि उन्होंने आने वाले समय में 100 निर्धन कन्याओं को शादी में आर्थिक मदद देने का लक्ष्य रखा है। आज की दुनिया में जहां लोगों को खुद से फुर्सत नहीं है वहां दूसरी और कुछ ऐसी संस्थाएं है, जो दूसरों के लिए भी जीती हैं उपहार संस्था द्वारा क्षेत्र की गरीब कन्याओं के विवाह में आर्थिक सहायता दी जाती हैं संस्थान का कहना है कि उन्हें किसी भी सरकारी स्रोत से कोई मदद नहीं मिलती बल्कि क्षेत्र के ही दानी लोग प्रतिमाह ₹500 संस्था में जमा करते हैं जिसका उपयोग संस्था निर्धन व अपाहिज, निससहाय लोगों की मदद के लिए करती है। संस्थान द्वारा हाल ही में उषाडा गांव की निर्धन बेटी जिसकी शादी आगामी 7 दिसंबर को तय हुई है उसके घर राशन की आपूर्ति की गई।