Uttarakhand:- औली में जीएमवीएन की बुकिंग फुल….. क्रिसमस और नए साल के लिए उत्साहित है पर्यटक

उत्तराखंड राज्य के औली में जीएमवीएन की बुकिंग फुल हो चुकी है आने वाले क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए पर्यटक काफी उत्साहित है और क्रिसमस तथा न्यू ईयर मनाने के लिए पर्यटक उत्तराखंड आते हैं और पहले पसंद औली ही रहती है। इस बार पहले ही पर्यटको ने औली में बुकिंग करवा ली है, यहां पर जीएमवीएन गेस्ट हाउस में एडवांस बुकिंग हो चुकी है तथा पर्यटक निजी होटलो से भी संपर्क कर रहे हैं और मौसम की जानकारी भी ले रहे हैं। औली में भारी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड आते हैं जिसके चलते जीएमवीएन के सभी कमरे 25 से 31 दिसंबर के लिए बुक हो गए हैं।