Uttarakhand:- प्रतिबंधित हुए कांच के पव्वे……अब ऐसे मिलेगी शराब

शराब में हो रही बड़ी मात्रा में मिलावट खोरी के चलते यह बड़ा निर्णय लिया गया है। बीते बृहस्पतिवार को लक्सर क्षेत्र में अवैध देशी शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई जिसमें भारी मात्रा में मिलावटी देसी शराब खाली कांच की पव्वो में भरी जा रही थी और इस मामले को देखते हुए आबकारी विभाग ने देसी शराब के कांच के पांवों पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। वित्तीय वर्ष 2025 से 26 में देसी शराब के पव्वो की जगह टेट्रा पैक आएंगे। आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल के अनुसार नव वर्ष की दृष्टिगत हरिद्वार जिले में समस्त शराब की दुकानों का निरीक्षण किए जाने के लिए टीम का गठन किया गया था जिसमें जांच करने के दौरान सामने आया कि शराब में मिलावट हो रही है और इस मिलावट खोरी को रोकने के लिए कांच की बोतलों को प्रतिबंधित कर दिया गया है और उसकी जगह टेट्रा पैक में शराब की बिक्री होगी।

Leave a Reply