उत्तराखंड को डेयरी विकास के लिए केंद्र से मिले 33 करोड़ रुपये

पशुपालन दुग्ध विकास, कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि दुग्ध उत्पादन बढ़ाकर पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए काम लगातार जारी है|


मंत्री ने पत्रकार वार्ता के दौरान राज्य के सभी आंचल डेयरी ऑनलाइन करने की बात कही|
जहां दुग्ध व उनके उत्पादों को मापने के लिए आधुनिक मशीनें लगेंगी|


बताते चलें कि राज्य में डेयरी के विकास के लिए केंद्र सरकार से 33.44 करोड़ स्वीकृत हुए हैं| इसमें 7.60 करोड़ की पहली किस्त मिल गई है| राज्य के पशुओं के इलाज के लिए केंद्र ने 35 एंबुलेंस खरीदने की मंजूरी दी है| जिसके लिए 33 करोड़ मंजूर किए हैं|
सितारगंज में एक बैठक में उन्होंने एनएच 125 और एनएच 74 पर आए दिन होने वाले हादसों पर चिंता जताते हुए अधिकारियों के समाधान के निर्देश दिए|