Uttarakhand:- ढाबे में फटा गैस सिलिंडर……घायल हुआ कर्मचारी…. मची अफरा- तफरी

उत्तराखंड राज्य में एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जहां रुड़की में मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफ नगर के समीप ढाबे में गैस सिलेंडर फट गया। इस कारण ढाबे में आग लग गई और हादसे में ढाबा कर्मचारी घायल भी हो गया है तथा वहां पर बैठकर खाना खा रहे कावड़ यात्रियों में काफी भगदड़ मच गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आग पर काबू पा लिया। मंगलौर कोतवाली अमरचंद शर्मा के अनुसार आसफ नगर में फौजी ढाबा है यहां पर रात के समय काफी कावड़ियों की भीड़ थी और इस दौरान कांवड़ियों के लिए यहां पर खाना बन रहा था मगर अचानक रसोई में गैस सिलेंडर फट गया जिसके कारण आग भड़क गई। इस धमाके में ढाबे के कर्मचारी समेत कावड़ यात्री भी भागने लगे। मौके पर पूरी तरह से अफरा तफरी मचने लगी पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी खबर दी गई और उसके बाद आग पर काबू पाया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।