Uttarakhand:- राज्य में आज से होगा गगन शक्ति अभ्यास……. चिन्यालीसौड़ पहुंचे दो एमआई – 17 हेलीकॉप्टर

उत्तराखंड राज्य में आज से गगन शक्ति अभ्यास किया जाएगा। बता दे कि इसके लिए चिन्यालीसौड़ में दो एमआई- 17 हेलीकॉप्टर पहुंच चुके हैं। सामरिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण यह हवाई अड्डा भारतीय वायु सेवा के सबसे बड़े गगन शक्ति अभ्यास के लिए एक बार फिर से तैयार है।

यहां पर अभ्यास के लिए दो हेलीकॉप्टरों ने लैंडिंग की है और सात पायलट समेत वायुसेना के 20 अधिकारियों तथा कार्मिकों की टीम भी यहां पहुंच गई है तथा आज शनिवार से यहां पर अभ्यास शुरू किया जाएगा। बता दे कि इससे पहले 2018 में भी गगन शक्ति अभियान के तहत यहां पर हेलीकॉप्टरों ने लैंडिंग की थी और वर्तमान में भी वायुसेना की ओर से राजस्थान के पोखरण से देश की पश्चिमी और उत्तरी सीमा पर 10 दिनी गगन शक्ति अभ्यास शुरू कर दिया गया है जिसमें वायुसेना के लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर दिन- रात अभ्यास करेंगे।