
उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर पैसों के लिए दोस्त ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। बहादराबाद थाना क्षेत्र में रूपयो के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में एक दोस्त ने अपने दोस्त की जान ले ली, आरोपित युवक के घर गया और घर में घुसकर चाकू से उस पर वार किया जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के लिए उसे एम्स ऋषिकेश लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के चाचा द्वारा तहरीर दी गई और पुलिस ने आरोपी दोस्त के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है तथा पुलिस उसकी तलाश कर रही है। यह घटना रविवार के रात की है जब बहादराबाद निवासी सौरभ अपने कमरे में था तभी पड़ोस में रहने वाला उसका दोस्त रोहित पहुंचा और रूपयो को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद रोहित ने सौरभ पर चाकू से बाहर किया और उसकी मौत हो गई।