Uttarakhand:- घरों के पास पहुंची जंगल की आग….. बुझाने के दौरान घायल हुई नवविवाहित

उत्तराखंड राज्य में फिर से एक बार जंगलों में आग लगने के मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आ रहे हैं।

बता दे कि एक ऐसा ही मामला देवप्रयाग से सामने आया है। देवप्रयाग के चाका मार्ग स्थित गोदाण गांव में रविवार की शाम को जंगल में आग लग गई और जंगल की आग देखते ही देखते घरों तक पहुंच गई। इस दौरान 21 वर्षीय नव विवाहित पूजा अपने घर से सटे खेत में आग बुझा रही थी और तभी वह आग की चपेट में आ गई। जंगल की आग घर तक पहुंच गई और इस दौरान जब नव विवाहित आग बुझाने लगी तो वह आज की चपेट में आ गई। बता दे कि नव विवाहित 80 फ़ीसदी से अधिक जली हुई है जिसे सीएचसी लाया गया और वहां से उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार देवप्रयाग के चाका मार्ग स्थित गांव में रविवार देश शाम को आग लगी और आग लोगों के घरों तक पहुंच गई जिसमें नव विवाहित गंभीर रूप से घायल हो गई है तथा उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया गया।