![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में स्थित राज भवन में वसंत उत्सव का आयोजन किया जाएगा। वसंत उत्सव का आयोजन 7 से 9 मार्च के बीच होगा और इस दौरान राज भवन में पुष्प प्रदर्शनी भी लगेगी। अलग-अलग प्रकार के पुष्पों से राजभवन गुलजार होगा, बीते बुधवार को राज भवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई और इस बैठक के दौरान यह निर्णय भी लिया गया। राज्यपाल ने कहा कि आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इसके प्रचार प्रसार को व्यापक किया जाए ताकि प्रदेश के पुष्प उत्पादकों और महिला स्वयं सहायता समूह को इससे लाभ मिल सके। वसंत उत्सव के माध्यम से फूल उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ही उत्तराखंड के सौगंध पौधों के प्रचार प्रसार की आवश्यकता पर जोर भी दिया गया। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि आयोजन में आईएचएम और जीएमवीएन के सहयोग से फूड कोर्ट की व्यवस्था की जाए तथा आयोजन के दौरान फीडबैक सिस्टम लागू करने पर भी जोर दिया जाना चाहिए।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)