Uttarakhand- छठ पूजा स्थल से पांच युवक गिरफ्तार…. गिरफ्तारी की वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर में नानकमत्ता क्षेत्र के अंतर्गत छठ पूजा स्थल पर कुछ युवक चाकू लेकर घूम रहे थे जिन्हें ऊधम सिंह नगर पुलिस ने चाकू और तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यह युवक यूपी के हरदोई निवासी हैं जो नानकमत्ता में छठ पूजा स्थल पर चाकू लेकर घूम रहे थे। बता दें कि नानकमत्ता के उप निरीक्षक संजय कुमार द्वारा मुकदमा दर्ज कराने पर कहा गया है कि बीते 26 अक्टूबर को उन्हें मुखबिर ने नानक सागर छठ पूजा स्थल के पास संदिग्ध हथियारबंद लोगों की सूचना दी जिसके बाद उप निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, सिपाही लोकेश तिवारी, नीरज नेगी की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुशील कुमार, राजेंद्र कुमार, डिंपल ,विनय कुमार, पवन कुमार को हिरासत में ले लिया है।मौके पर पहुंची पुलिस ने इन पांचों युवकों की तलाशी ली तो उन्हें सबके पास से अलग-अलग चाकू बरामद हुए। जब युवकों से चाकू रखने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वे लोग काफी दूर से आए हैं इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से अपने पास चाकू रखा है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।