Uttarakhand:- टिहरी में आज से शुरू होगी पांच दिवसीय वर्ल्ड एक्रो चैंपियनशिप प्रतियोगिता

उत्तराखंड राज्य के टिहरी में आज से पांच दिवसीय वर्ल्ड एक्रो चैंपियनशिप प्रतियोगिता शुरू होने जा रही है। यहां पर देश-विदेश के खिलाड़ी पहुंच चुके हैं और प्रतियोगिता में लगभग 10 देशों के पायलट और भारत के 75 पायलट हिस्सा लेने जा रहे हैं। टिहरी झील के किनारे कोटीकॉलोनी में आज से 5 दिन तक यह चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी और इस चैंपियनशिप को लेकर प्रतिभागियों में काफी उत्साह है। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन के लिए देश-विदेश से खिलाड़ी यहां पहुंच गए हैं। वर्ल्ड एक्रो चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए पर्यटन विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। टिहरी झील के किनारे कोटीकॉलोनी में आज सुबह 10:30 बजे से पांच दिवसीय चैंपियनशिप का शुभारंभ किया जाएगा और रंग-बिरंगे पैराग्लाइडर्स की अद्भुत उड़ान भी प्रतापनगर के आसमान में दिखेगी।

Leave a Reply