Uttarakhand – राज्य में लॉन्च हुआ पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म…… पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य का पहला ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च कर दिया गया है। बता दें कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति ,संस्कारों और परंपराओं का चित्रण अब पूरी दुनिया एक ही डिजिटल प्लेटफार्म में देख पाएगी और इसके लिए बीते शुक्रवार को पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर दिया गया है।

इसमें पहाड़ की वादियों के अलौकिक और मनमोहक दृश्य जो कि फिल्माए गए हैं और गीतों में फिल्मों की संपूर्ण श्रृंखला उपलब्ध होगी। इस मंच पर न सिर्फ नई बल्कि पुरानी फिल्में भी देखने को मिलेंगी साथ ही यह प्रयास उत्तराखंड की फिल्म इंडस्ट्री को नए आयाम प्रदान करने में लाभकारी सिद्ध होगा। बता दें कि नैनीताल रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में उत्तराखंडी फिल्मों के ओटीटी प्लेटफॉर्म अंबे सीने को लांच कर दिया गया है। यह राज्य का पहला ऑडिटिंग प्लेटफार्म है। इसे गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है। बता दे कि राज्य की कुमाऊनी और गढ़वाली फिल्में अब तक वित्तीय संकट झेलती थी ऐसे में फिल्म निर्माता भी फिल्म बनाने को लेकर बसते थे मगर अब ओटीटी माध्यम से एक नई पहल शुरू हुई है और उत्तराखंड की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाई जाएंगी इसमें पुरानी और नई उत्तराखंडी फिल्में तथा वेब सीरीज उपलब्ध है।