दन्या पॉलिटेक्निक कॉलेज का उत्तराखंड महोत्सव संपन्न,पढ़े पूरी खबर

अल्मोड़ा। राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर धनिया पॉलिटेक्निक कॉलेज अल्मोड़ा में साप्ताहिक उत्तराखंड महोत्सव मनाया गया। जिसमें संस्था द्वारा कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया तथा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए संस्थान द्वारा निबंध, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता, ग्रुप डिस्कशन तथा सेमिनार आदि आयोजित किए गए। जिसमें निबंध प्रतियोगिता में मोहित आर्या ने प्रथम, अंकित मेहरा ने द्वितीय तथा कुलदीप थपलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा ग्रुप डिस्कशन में सौरभ मेहरा की टीम ने जीत हासिल की।

वहीं अगर हम सामान्य ज्ञान की बात करें तो खजान पंत ने प्रथम, जितेंद्र कुमार व पिंकी मलारा ने द्वितीय, तथा सुंदर सिंह व हिमांशु भट्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तथा पोस्टर प्रतियोगिता में पिंकी मालाराम गजेंद्र सिंह बिष्ट प्रथम स्थान पर , राहुल जोशी द्वितीय पर, गौरव साह व समृद्धि जोशी तृतीय स्थान पर रहे। तथा सेमिनार प्रतियोगिता में पिंकी मलारा तथा अंकित मेहरा ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री बीना, हरेंद्र देव, किरण तिवारी, रवि मनराल तथा चंद्रशेखर कांडपाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन के बाद संस्था के प्रधानाचार्य संजय कुमार द्वारा पूरे संस्था के सदस्यों को बधाई दी गई।