
उत्तराखंड राज्य में भूकंप के बड़े झटके आगे जाकर महसूस किए जा सकते हैं इसे लेकर अध्ययन में बात सामने आई है। धरती के अंदर एकत्रित हुए ऊर्जा से वैज्ञानिकों की चिंता बढ़ गई है जिस वजह से उत्तराखंड में बड़ा भूकंप आने की संभावना है। बड़े भूकंप से पहले छोटे झटके महसूस किए जाएंगे। हिमालयी क्षेत्र में बड़े भूकंप की आशंका है और विशेषकर उत्तराखंड में।
यह आशंका देश के दिग्गज भूवैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में जताई है। उनका कहना है कि हिमालयी क्षेत्र में प्लाटों के घर्षण की वजह से ऊर्जा एकत्रित हो रही है जिसकी आहट राज्य और आसपास आ रहे भूकंप के छोटे झटकों से मिल रही है और देश भर के वैज्ञानिक देहरादून में जुटे हैं उन्होंने वाडिया में अंडरस्टैंडिंग हिमालय अर्थक्वेक्स पर और एफआरआई देहरादून में अर्थक्वेक रिस्क असेसमेंट पर मंथन किया इसमें वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया है कि जो भी बड़ा भूकंप आएगा उसकी तीव्रता कम से कम 7.0 होगी और ऐसे में संभावित स्थानों की तलाश की जा रही है। राज्य में बागेश्वर ,चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील क्षेत्र हैं तथा वैज्ञानिक संभावित क्षेत्र की तलाश में जुट गए हैं।
