Uttarakhand:- आईटीआई में शुरू होगा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स….. दिसंबर तक 1500 युवाओं का विदेश में होगा प्लेसमेंट

उत्तराखंड राज्य में आगामी दिसंबर माह तक 1500 युवाओं को विदेश में प्लेसमेंट के लिए भेजा जाएगा। मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार आईटीआई में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू किया जाएगा।

जिससे भाषा की बाधा दूर करने में मदद मिलेगी।प्रदेश से 23 छात्रों का जापान में प्लेसमेंट हो चुका है और 1500 नौकरियां विदेश में रोजगार के लिए शुरू की गई है। ओवरसीज प्लेसमेंट कार्यक्रम के तहत नौकरियां युवक एवं युवतियों का इंतजार कर रही हैं। चयन के लिए विदेशी भाषा के साथ विशेष प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है लेकिन पर्वतीय क्षेत्र के युवाओं में भाषा की सबसे बड़ी बाधा अंग्रेजी है इस समस्या को देखते हुए आईटीआई में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू करने और दिसंबर महीने तक 1500 युवाओं का विदेश में प्लेसमेंट करने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिए गए हैं। योजना के तहत सरकार ने कौशल विकास विभाग के तहत नेविस , लर्नेट, जेनराइज, इन्वर्टिस नाम की चार एजेंसियां सूचीबद्ध की है।