Uttarakhand- काठगोदाम से लालकुआं को दौड़ने की इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन…… जाने कब से

उत्तराखंड राज्य में अब काठगोदाम से लाल कुआं के बीच भी इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन दौड़ेगी जिसका काम जून तक पूरा हो जाएगा। काठगोदाम और लाल कुआं के बीच इलेक्ट्रॉनिक ट्रेन लाइन बिछाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है और बीते बुधवार को रेलवे ने टावर वैगन मशीन से तारों के फिटिंग भी करनी शुरू कर दी है ऐसे में अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है, कि काठगोदाम से लालकुआं के बीच टेक्ट्रॉनिक ट्रेन आगामी जून माह में दौड़ती नजर आएगी। पिछले कई सालों से कुमाऊं को जोड़ने वाले ट्रैक पर इलेक्ट्रॉनिक रेल चलाने की योजना पर रेलवे कार्य कर रहा है। तथा भोजीपुरा से लालकुआं तक 65 किलोमीटर लंबी रेल पथ पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा भी हो चुका था जिसका निरीक्षण मार्च 2022 में पूर्वोत्तर जोन के रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ खान व रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने किया। तथा इसके बाद अब यह इलेक्ट्रॉनिक लाइन को काठगोदाम तक पहुंचाया जाएगा जिसके लिए कार्य भी शुरू हो गया है तथा जून तक यह काम पूरा हो जाएगा।