Uttarakhand -: चार प्रमुख दलों को चुनाव आयोग ने दिए ये निर्देश, शिकायत पहुंचने पर निर्वाचन आयोग ने उठाया कदम, जानें पूरा मामला

देहरादून| चार प्रमुख दलों भाजपा, कांग्रेस, आप और यूकेडी को निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया पर चल रहे विज्ञापन को रोकने के लिए कहा है| आयोग द्वारा इन दलों को बिना प्रमाणीकरण विज्ञापन चलाने पर जवाब तलब भी किया है|

दरअसल आयोग के पास शिकायत पहुंची थी कि चारों दलों के फेसबुक पेज और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजनीति विज्ञापन चल रहे हैं| लेकिन विज्ञापन सामग्री को मीडिया मॉनिटियरिंग कमेटी से मंजूरी नहीं मिली है| इस पर आयोग ने चारों दलों को नोटिस भेजकर तत्कालीन विज्ञापनों को रोकने के लिए कहा है| इसके अलावा विज्ञापन यदि किसी स्तर से प्रमाणित किया गया है तो उसका प्रमाण देने या फिर बिना प्रमाणित किए प्रसारित करने पर स्पष्टीकरण देने को कहा है| नोडल अधिकारी एमसीएमसी कमेटी नितिन उपाध्याय ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दलों को ईमेल से ही जवाब देने को कहा गया है|