![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए सरकार कई प्रयास कर रही है। बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी अजय सिंह की ओर से दिशा निर्देश दिए गए। बीते शनिवार को हर थाना क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की ओर से चौपाल लगाई गई और इस दौरान थाना प्रभारी ने तस्करों को पकड़ने और प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए आमजन के सहयोग को आवश्यक बताया। उन्होंने वहां पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया। लोगों को नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए जनपद स्तर पर गठित एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स का मोबाइल नंबर 9410 522545 भी दिया। बता दें कि अगर किसी भी व्यक्ति को अपने आसपास नशे की तस्करी की जानकारी मिलती है तो वह इस नंबर पर सूचना दे सकता है और व्यक्ति द्वारा दी गई जानकारी और उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)