Uttarakhand:- दिखने लगा मौसम का असर…..बीते 4 सालों में पहली बार इतना घटा नैनी झील का जलस्तर

उत्तराखंड राज्य में मौसम का असर साफ नजर आ रहा है राज्य में बारिश न होने के कारण लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है और इसका असर तालाब, झीलो में देखने को मिल रहा है। इस बार सर्दी के मौसम में कम बारिश और कम ओलावृष्टि का असर अब साफ नजर आ रहा है। बीते 6 फरवरी को नैनी झील का जलस्तर बीते 4 वर्षों में सबसे कम रिकॉर्ड किया गया जो कि बढ़ती गर्मी का संकेत है। 6 फरवरी को नैनी झील का जलस्तर मापा गया तो यह बीते 4 वर्षों की तुलना में सबसे कम देखा गया। इसके अलावा गौला नदी का भी यही हाल है। यदि मार्च तक बारिश नहीं हुई तो आने वाली गर्मियों में क्षेत्र में पानी का संकट गहरा सकता है। हल्द्वानी में बारिश न होने के कारण गौला नदी सूख रही है और इस बार सबसे कम जलस्तर गौला नदी का रिकॉर्ड किया गया है। बारिश न होने के कारण लगातार नदी का पानी कम हो रहा है इसके चलते आसपास के लोगों को आने वाले समय में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Leave a Reply