
उत्तराखंड राज्य में फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। विदित हो कि राज्य भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है और उत्तराखंड राज्य में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रात 9:9 मिनट में करीब 3.5 की तीव्रता के साथ चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
उत्तराखंड राज्य के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता 3.5 बताई जा रही है जैसे ही भूकंप आया लोग घबराकर अपने घरों से बाहर आ गए और भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है। विदित हो कि धरती के नीचे प्लेटों के बार-बार टकराने के कारण भूकंप महसूस होता है और उत्तराखंड राज्य के चमोली में बीते रविवार की रात को भूकंप के झटके महसूस किए गए।