ईडी की टीम द्वारा उत्तराखंड राज्य में रजिस्ट्री फर्जीवाड़े के मामले में कार्यवाही की गई थी और इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा 400 करोड रुपए से अधिक के फर्जीवाड़े में आरोपियों के घर से कैश और गहने जब्त किए गए हैं। जब्त किए गए धन में 24.50 लाख रुपए की नगदी और 58.80 लाख रुपए के गहने शामिल है और आरोपियों के बैंक खातों में जमा 11.50 लाख रुपए भी फ्रिज करवा दिए गए।
इसके अलावा ठिकानों से कई फर्जी दस्तावेज भी बरामद हुए हैं जिसकी जांच की जा रही है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा दो दिनों की कार्यवाही के बाद बीते रविवार को यह जानकारी जारी कर दी गई है पिछले साल जुलाई में रजिस्ट्री फर्जीवाड़ा सामने आया था। अधिवक्ता कमल विरमानी, इमरान खान ,सहारनपुर के केपी सिंह आदि ने मिलकर यहां पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया था लोगों की जमीनों के फर्जी दस्तावेज बनाएं और अपने परिचितों के माध्यम से उन्हें बेचकर करोड़ों रुपए का घपला भी किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए आदेश पर दो एसआईटी बनाई गई। पुलिस ने पूरे प्रकरण में जांच के बाद 13 मुकदमे दर्ज किए जिसकी जानकारी जनवरी में प्रवर्तन निदेशालय के साथ सांझा की गई और प्रवर्तन निदेशालय ने प्राथमिक जांच के बाद आरोपियों के ठिकानों पर छापे मारे इस दौरान देहरादून, उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, आसाम आदि जगह आरोपियों के घरों में छापे मारे गए और दो दिनों तक यह कार्यवाही चली।