Uttarakhand- पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से कुमाऊं में बदलेगा मौसम….. जानिए अगले तीन दिनों तक मौसम का हाल

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं मंडल में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। बता दे कि पूरे कुमाऊं मंडल में आगामी तीन दिनों तक मौसम बदला रहेगा। रविवार को आशिक बादलों के बीच वर्षा देखने को मिल सकती हैं और वर्षा का दायरा 16 अक्टूबर को बढ़ेगा। कुमाऊं के जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिलों में 4000 मीटर से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात होने की संभावना जताई गई है। सोमवार को 3500 मीटर की ऊंचाई तक हिमपात के आसार है और 16 अक्टूबर को आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुष्क मौसम के बीच चंपावत में जिला मुख्यालय का न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया और मौसम बदलने के कारण आगामी तीन दिनों में तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।