Uttarakhand-बारिश का क्रम धीमा पड़ने से राज्य में फिर महसूस हुई गर्मी…… आज इन क्षेत्रों में पढ़ेंगी बौछारें

देहरादून। उत्तराखंड राज्य में अब धीरे-धीरे करके बारिश का क्रम धीमा पड़ रहा है राज्य में पिछले 3 दिनों से काफी कम बारिश दर्ज की गई है जिससे कि तापमान में भी तीन से छह डिग्री तक बढ़ोतरी देखने को मिल रही है खासकर कि राज्य के मैदानी क्षेत्रों के लोगों को चटक धूप खेलने के कारण अधिक गर्मी का सामना करना पड़ रहा है देहरादून में 2 सप्ताह के बाद तापमान 36 डिग्री पर पहुंच गया हालांकि आज दिनांक 17 जुलाई 2022 को रविवार के दिन प्रदेश में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ सकती हैं और आगामी सोमवार से 3 दिन तक भारी वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज रविवार को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने की संभावना है और वही आगामी सोमवार से भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।