Uttarakhand-अग्निवीर ना बन पाने के कारण युवक ने गटका जहर…… क्या यही है मामला या कुछ और है सच, पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य में अग्निवीर परीक्षा के परिणाम आ चुके हैं और अग्निवीर भर्ती में असफल रहने के कारण एक युवक ने जहर गटक लिया है। बता दें कि युवक की दर्दनाक मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। युवक की मौत जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई और पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कर उसे स्वजनों को सौंप दिया है। दरअसल मामला यह है कि 20 वर्षीय कमलेश गोस्वामी पुत्र हरीश गोस्वामी निवासी बागेश्वर जिला कपकोट तहसील फरसाली गांव ने अग्निवीर भर्ती में असफल रहने के कारण घर में रखा जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसके बाद स्वजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए मगर हालत गंभीर होने के कारण कमलेश को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बता दें कि वहां पर कमलेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

कमलेश अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा है जोकि कोरोना काल से ही फौज में जाने की तैयारी कर रहा था। बता दें कि पिछली बार भी कमलेश असफल रहा और इस बार जब मोबाइल पर रिजल्ट देखा तो असफल होने पर उसने जहर गटक लिया। बता दें कि कमलेश ने सेना के लिए काफी मेहनत की थी और अगली भर्ती में उसकी उम्र अधिक हो जाती इसलिए उसे इसी बार सेना में निकलना था मगर असफल रहने के कारण उसे काफी दुख हुआ जिसके चलते उसने जहर खा लिया। उसने जहर खाने से पहले इंटरनेट मीडिया पर अपना स्टेटस भी डाला था जिसमें उसने भर्ती ना होने के कारण यह कदम उठाने की बात कही। फ़िलहाल इस घटना की जांच की जा रही है। स्टेटस डालते हुए कमलेश का कहना था कि अग्निवीर का परिणाम घोषित होते ही उसे अपना जीवन समाप्त करने की आवश्यकता पढ़ रही है।