Uttarakhand:- भारी बारिश के कारण चमोली के इस गांव में घुसा मलबा और पानी…… दहशत में लोग

उत्तराखंड राज्य में मौसम खराब बना हुआ है और किसी न किसी क्षेत्र में बारिश का दौर जारी है। राज्य के चमोली में इन दिनों मौसम लगातार लोगों को परेशान कर रहा है। पगनो गांव में पानी और मलबे के घुसने के कारण लोगों में काफी डर घर कर गया है। पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब है और पगनों गांव में भारी बारिश के कारण वहां के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश के कारण गांव के ऊपर से मिट्टी और मलबा बहकर घरों में घुस गया जिसके कारण उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है और खेतों की फसल भी बारिश के कारण बहे मलबे से खराब हो गई है। गांव में लगातार भूस्खलन हो रहा है भूस्खलन के कारण बीते वर्ष 11 भवन भी ध्वस्त हो गए थे और गांव में अभी भी भूस्खलन क्षेत्र में 53 परिवार हैं। भारी बारिश के चलते काफी समस्याओं का सामना करते हुए लोग वहां पर अपना गुजारा कर रहे हैं।