Uttarakhand-रंजिश के चलते पड़ोसियों को फसाना चाहता था युवक….. मगर सच्चाई सामने आने पर पुलिस ने वसूला हजारों का जुर्माना

वर्तमान समय में हम अपनी ही रंजिश के चलते कभी-कभी खुद के लिए गड्ढा खोद देते हैं। ऐसा ही एक मामला हरिद्वार से सामने आया है जहां पर पड़ोसियों को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए मुजफ्फरनगर से एक युवक हरिद्वार आ गया और उसने यहां कार लूट का ड्रामा रच दिया। बता दें कि युवक ने यह सब रंजिश के चलते किया मगर जैसे ही पुलिस को मामले की असलियत पता चली तो पुलिस ने आरोपित को फटकार लगाते हुए ₹5000 का जुर्माना वसूला। युवक द्वारा बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस को कार और नगदी लूटने की झूठी सूचना दी गई और जैसे ही पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। बता दें कि एसएसपी अजय सिंह के निर्देशानुसार आरोपी युवक के खिलाफ 5000 का जुर्माना वसूला गया। दरअसल एसएसपी रेखा यादव द्वारा इस मामले में जानकारी देते हुए बताया गया कि सुबह तड़के 3:00 बजे कंट्रोल रूम से सूचना आई कि एक व्यक्ति के साथ शांतरशाह और बढ़ेडी के बीच हाईवे पर कुछ व्यक्तियों ने ढाई लाख रुपया और उसकी गाड़ी लूट ली है और जब पुलिस ने इस मामले में छानबीन की तो सारा सच बाहर आ गया। इस मामले को लेकर झूठी सूचना देने वाले आरोपित खालिद ने यह कबूल किया कि उसने पुलिस को झूठी सूचना दी है जिसके बाद पुलिस ने उसे फटकार लगाई और चेतावनी देते हुए 5000 का जुर्माना वसूल किया।