Uttarakhand:- महिला नीति का तैयार हुआ मसौदा….. महिलाओं को इस क्षेत्र में भी मिलेगा आरक्षण

उत्तराखंड राज्य में महिला नीति का मसौदा तैयार हो चुका है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य के अनुसार यह नीति महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य ,रोजगार, सुरक्षा , आर्थिकी आदि की दृष्टि से सशक्त बनाने वाले और महिलाओं को निजी क्षेत्र में भी इस नीति के तहत आरक्षण मिलेगा और विशेष समिति का गठन भी महिलाओं की सुरक्षा व उनके हितों के लिए किया जाएगा।

बीते मंगलवार को ही बैठक में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओ को सशक्त बनाने के लिए यह नीति काफी कारगर साबित होगी और इस दौरान यह भी कहा गया की नीति में पहाड़, मैदान और ग्रामीण क्षेत्र की महिला उद्यमियों का खास ध्यान रखा गया है। उनके स्वरोजगार के पैटर्न से लेकर मार्केटिंग की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी और इस नीति के तहत किसी भी संस्थान में महिलाओं की शिकायत सुनने के लिए समिति होगी।

Leave a Reply