![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड। राज्य के किच्छा क्षेत्र के दरऊ गांव निवासी हुमा पुत्री वाजिद खां ने किच्छा पुलिस में तहरीर दी है कि उसके पति ने दहेज में कार ना मिलने के कारण उसे तीन तलाक दे दिया है। दरअसल हुमा ने तहरीर दी है कि पिछले साल 19 अगस्त 2020 को उसका निकाह नाजिम पुत्र जहूर अहमद से हुआ था तथा निकाह के दौरान उसके परिवार वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार उसे दहेज दिया था। मगर हुमा का कहना है, कि उसका पति नाजिम, सास शकरया, जेठ नासिर, देवर शाजिम, जेठानी बबली तथा ननद बेबी व राना उसे आए दिन दहेज के लिए परेशान करते थे तथा दहेज में उसके ससुराल वालों ने उससे शिफ्ट डिजायर कार की मांग थी जो उसके पिता नहीं दे पाए।
दहेज में कार ना मिलने के कारण बीते 23 दिसंबर को रात 2:00 बजे उसकी सास उसे मायके छोड़ गई और जब तक दहेज नहीं मिलता तब तक ससुराल में आने को मना कर दिया। इस संबंध में हुमा के पिता वाहिद खां और दोनों भाइयों ने उसके ससुराल वालों को बहुत समझाने की कोशिश की मगर वह नहीं माने जिसके बाद हुमा के पति नाजिम ने उसे तीन तलाक देकर छोड़ दिया। इस पर हुमा ने किच्छा पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)