
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अंकिता हत्याकांड के मामले में कहना है कि वह इस मामले में जल्द ही अंकिता भंडारी के माता-पिता से मुलाकात करेंगे और मामले में सरकार हर जांच करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील मुद्दे पर विपक्ष राजनीति न करें तथा उन्होंने यह सलाह दी कि अंकिता को राजनीतिक हथियार न बनाएं साथ ही प्रदेशवासियों से उन्होंने अपील की है कि अंकिता मामले में भ्रम की स्थिति न रखें। ऑडियो की सत्यता सामने आने पर कोई भी दोषी नहीं छूट पाएगा इस मामले में हर तरह से जांच होगी मुख्यमंत्री का कहना है कि वह खुद अंकिता के माता-पिता से बात करेंगे और उनकी भावनाओं के आधार पर आगामी निर्णय लिया जाएगा सरकार किसी भी दोषी को छूटने नहीं देगी।

