
उत्तराखंड राज्य में बारिश के चलते भूस्खलन होने के कारण अलग-अलग क्षेत्र में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे बंद हो चुके हैं और सचिव आपदा प्रबंधन द्वारा नेशनल हाईवे ,स्टेट हाईवे एवं ग्रामीण सड़कों को खोलने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि जल्द से जल्द सड़कों को खुलवाना सुनिश्चित किया जाए। राज्य के अधिकतर जिलों में भारी बारिश के कारण काफी सड़के बंद हो चुकी है जिससे आवागमन भी ठप हो चुका है और इन हालातो को देखते हुए सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचे और यहां उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलों के आपदा प्रबंधन अधिकारियों से वर्तमान स्थिति और जिलों में हो रही बारिश को लेकर जानकारी ली और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं ग्रामीण सड़कों को जल्द से जल्द खोला जाए।
