उत्तराखंड -: कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले थानेदारों को डीजीपी ने दिए यह निर्देश

देहरादून| डीजीपी अशोक कुमार ने थानेदारों को सख्त निर्देश दिए हैं| जिसके तहत जो थानेदार या अन्य पुलिस अधिकारी कानून व्यवस्था में लापरवाही करेगा उसे तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए| इसके अलावा जो अच्छा काम करेगा उसे उचित पुरस्कार दिया जाए| यह निर्देश दोनों रेंज के डीआईजी को दिए| साथ ही प्रत्येक जिले से मासिक रिपोर्ट लेने के भी निर्देश दिए हैं|


पुलिस मुख्यालय में डीजीपी अशोक कुमार कुमाऊं और गढ़वाल रेंज के डीआईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर रहे थे| इस दौरान उन्होंने अपने सर्किल और थानों में कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने व पद से हटाने के निर्देश दिए और अच्छा कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को पुरस्कृत करने को कहा| उन्होंने आपराधिक घटना पर चौकी इंचार्ज व उससे ऊपर के सभी अधिकारियों की सक्रियता और कार्रवाई की निगरानी करने को कहा| साथ ही पुलिस अधिकारियों के कार्यों की मासिक समीक्षा रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं| जनपद प्रभारियों को खासतौर पर हेट स्पीच और मॉब लिंचिग आदि मामलों में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा| जिला पुलिस प्रभारियों को महिला संबंधी व अन्य गंभीर अपराधों के लिए निर्धारित एसओपी के पालन के निर्देश दिए| जीडीपी ने कहा शहरों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के सुचारू संचालन पर ध्यान दिया जाए|