Uttarakhand:- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी……. जानिए गंगा स्नान का महत्व

उत्तराखंड राज्य में स्थित हरकी पौड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर आज शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं के भीड़ भारी संख्या में उमड़ी और इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां गंगा को नमन करते हुए आस्था की डुबकी लगाई।

कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर यातायात प्लान का सख्ती से पालन करते हुए व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए थे और आज हरकी पौड़ी पर श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ी। सुबह से ही मां गंगा को नमन कर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं और पुलिस द्वारा स्नान पर्व के लिए यातायात प्लान भी जारी कर दिया गया है और बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जेंट प्लान लागू किया गया है। एसपी यातायात पंकज गैरोला के अनुसार बृहस्पतिवार की रात 12:00 बजे से स्नान संपन्न होने तक शहरी क्षेत्र में सभी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रखा गया है और कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सुख शांति समृद्धि के लिए श्रद्धालु गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगाते हैं। आज भी हर वर्ष की तरह कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली।

Leave a Reply