Uttarakhand- राज्य को बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया ‘वेड इन इंडिया’ का नारा

उत्तराखंड राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैश्विक निवेशक सम्मेलन के दौरान कई बातें कही गई। बता दे कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य को बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बताया है। देवभूमि उत्तराखंड धार्मिक व आध्यात्मिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है और इसी कारण सरकार इस मध्य हिमालयी राज्य में तीर्थाटन व पर्यटन पर विशेष जोर दे रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करने का मंत्र भी दिया है। राज्य में धार्मिक आध्यात्मिक व प्राकृतिक स्थलों में लोग विवाह समारोह आयोजित करने में रुचि ले रहे हैं और प्रधानमंत्री की सलाह के बाद अब न सिर्फ इन प्रयासों को गति मिलेगी बल्कि स्थानीय आर्थिकी में भी सुधार होगा। उत्तराखंड राज्य में धार्मिक मान्यताएं केवल भगवान के दर्शन के लिए नहीं बल्कि सात फेरे लेने के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। यहां पर वह स्थान है जहां भगवान शिव और माता पार्वती ने विवाह किया था। उत्तराखंड में त्रियुगीनारायण मंदिर भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह स्थल के रूप में पहले से ही विद्यमान है। इसी तरह धर्मनगर हरिद्वार में शांतिकुंज में बड़ी संख्या में जोड़े विधि- विधान के साथ विवाह करते हैं। देश-विदेश के लोग भी यहां आकर विवाह के बंधन में बधते हैं और उत्तराखंड के इन क्षेत्रों में विवाह का प्रचलन बढ़ने लगा है। इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वैश्विक निवेशक सम्मेलन में मेक इन इंडिया की तर्ज पर वेड इन इंडिया का आवाह्न भी किया गया।