Uttarakhand- तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले….. 500 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा

उत्तराखंड राज्य में डेंगू काफी तेजी से फैल रहा है। बता दे कि राज्य में डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते शुक्रवार को एलाइजा जांच में 10 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है और इसके साथ ही मरीजों का आंकड़ा 500 पार हो गया है। डेंगू के मरीजों में सबसे अधिक मरीज हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र के हैं। हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में लगातार डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। क्षेत्र में कीटनाशक छिड़काव के नाम पर खानपूर्ति की जा रही है और डेंगू से दो महिलाओं के मौत की खबर भी सामने आ रही है हालांकि ऐसी किसी भी जानकारी होने से स्वास्थ्य विभाग ने इनकार किया है। डेंगू का डंक लगातार बेकाबू होता जा रहा है और नए मामले सामने आ रहे हैं तथा बीते साल के मुकाबले इस साल हरिद्वार में डेंगू के मरीज दोगुने हो गए हैं और हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 147 डेंगू के मामले सामने आए हैं।